Latest:
Event More NewsPopular NewsRecent NewsTrending Newsजानकारीराजनीती

CG Breaking : PCC चीफ का बड़ा बयान…CSEB गोदाम में आग लगी नहीं, घोटाला छुपाने के लिए लगाई गई…पढ़ें पूरी खबर


रायपुर :- पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कोटा में हुए आगजनी मामले में भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा-आग लगी नहीं, लगाई गई है। उन्होंने कहा- यह CM का विभाग है, करोड़ों का घोटाला हुआ है।

घोटाले को छुपाने के लिए आग लगाई गई है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

महंत पर FIR को लेकर दीपक बैज

दरअसल, वहीं छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत पर FIR दर्ज होने के बाद से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि, महंत जी ने छत्तीसगढ़ी मुहावरे का प्रयोग किया था। BJP ने उसका अलग मतलब निकाला है। उनके पास मुद्दे नहीं हैं, डूबते को तिनके का सहारा मिल गया। बैज ने आगे कहा- मुद्दाविहीन BJP को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा। लोकतंत्र में ऐसे हथकंडे काम नहीं आते।

13 अप्रैल को बस्तर आएंगे राहुल गांधी

फिलहाल, पीसीसी चीफ ने बताया कि, राहुल गांधी 13 अप्रैल को बस्तर आने वाले है। राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को आने की सहमति दी है। वह कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। उनके छत्तीसगढ़ दौरे का जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।