Latest:
Recent Newsछत्तीसगढ़जानकारीराजनीतीविविध

CG News : छत्तीसगढ़ में मतदान के मद्देनजर UP बॉर्डर रहा सील…पढ़ें पूरी खबर



Chhattisgarh News :- लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मतदान के कारण जिले की सीमा पूरे दिन सील रही। मंगलवार को सुबह सात बजे से ही जिले की पुलिस छत्तीसगढ़ बार्डर को सील कर चौकसी बढ़ा दी।

फिलहाल, मंगलवार को छत्तीसगढ़ में लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा था। पड़ोसी राज्य में शांति पूर्ण माहौल में मतदान कराया गया। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बार्डर को सील करा दिए थे ताकि जिले के लोग छत्तीसगढ़ न जाने पाए। सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था।

दरअसल, बभनी थाना क्षेत्र से सटे आसनडीह, अहीरबुढ़वा, शीश टोला बार्डर पर सीमा सील कर दिया गया था। बभनी थाने के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, उप निरीक्षक राम औतार सिंह यादव, कास्टेबल प्रदीप कुमार सिंह,अमरनाथ,राम आशीष यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।