Ambikapur Crime : दो नाबालिक सगे भाई में कुरकुरे को लेकर विवाद…नाबालिक बड़े भाई ने परिवार वालों की डांट की भय से लगाई फांसी…पढ़ें पूरी खबर
लखनपुर : पैकेट फूड (कुरकुरे) खाने को लेकर दो नाबालिग भाइयों में विवाद हो गया। 10 वर्ष के बड़े भाई ने गुस्से में छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया। छोटे भाई की शिकायत पर डांट के भय से बड़े भाई ने फांसी लगा ली।
फिलहाल, यह दुखद हादसा कुन्नी पुलिस चौकी के कुंडली धरापारा में हुआ। दुखद घटना से स्वजन का रो- रो कर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र सिंह के 10 वर्षीय बड़े पुत्र रोहित सिंह का कुरकुरे खाने को लेकर छोटे भाई से विवाद हो गया था। बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ भी मार दिया था। छोटे भाई द्वारा माता-पिता से शिकायत किए जाने तथा डांट के डर से नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के नजदीक रतनजोत के पेड़ पर बालक ने फांसी लगाई थी। सूचना पर कुन्नी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। रविवार कप पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है।
बीड़ी जलाने माचिस नहीं देने पर युवक की बेदम पिटाई…पढ़ें पूरी खबर
बिश्रामपुर : कुरुवां गांव में बीड़ी जलाने के लिए माचिस नहीं देने पर एक युवक की बेदम पिटाई कर घायल कर देने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित देवलाल के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। कुरुवां के माझापारा में गुरुवार की रात करीब आठ बजे गांव के देवलाल राजवाडे पिता स्वर्गीय रामप्रसाद राजवाडे ने मोहल्ले के ही सुनील राजवाडे से बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी। माचिस नही देने से नाराज देवलाल ने हाथ मुक्का और लाठी से उसकी बेदम पिटाई कर दी। उसका सुरजपुर एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। घायल सुनील की बहन सुमित्रा राजवाडे पति कलेश्वर राजवाडे की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित देवलाल राजवाडे के विरुद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
नाश्ता करने होटल में गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी…पढ़ें पूरी खबर
सूरजपुर : नगर के भैयाथान रोड स्थित गोलू होटल के सामने से मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। घटना शुक्रवार शाम की है। कृष्णपुर कलुआ निवासी राजू शर्मा शुक्रवार को दवा लेने अपनी हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीए 4719 से सूरजपुर आया था। जहां वह गोलू होटल के सामने रोड किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर होटल में नाश्ता करने घुसा था। उसी दौरान अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
जमीन विवाद पर दो पक्षों में मारपीट…अपराध दर्ज…पढ़ें पूरी ख़बर
बिश्रामपुर : महेशपुर गांव में जमीन विवाद की रंजिश पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में लटोरी पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध मारपीट का काउंटर अपराध दर्ज कर लिया है। घटना में घायल संजय राजवाड़े पिता हीरासाय राजवाड़े की रिपोर्ट पर लटोरी पुलिस ने भुवनेश्वर राजवाड़े उसके पिता दयाराम राजवाड़े एवं भाई संजय राजवाडे के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। वही भुवनेश्वर राजवाड़े की रिपोर्ट पर हीरासाय राजवाड़े, कैलाश राजवाड़े, संजय राजवाड़े एवं जीवन राजवाडे के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत काउंटर अपराध दर्ज कर लिया है।