Chhattisgarh Crime : प्रेम संबंध.! बिना सहमति गर्भपात कराने से युवती की मृत्यु…आरोपी व झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार…पढ़ें पूरी समाचार
बिना सहमति के गर्भपात कराने से युवती की मृत्यु हो गई…
पामगढ़ : बिना सहमति गर्भपात कराने से युवती की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इसके आरोपित को झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में झोलाछाप डाक्टर पहले गिरफ्तार हो चुका है।पुलिस के अनुसार ग्राम पकरिया थाना मुलमुला निवासी दिलीप कश्यप पिता शिवशंकर कश्यप का एक युवती से प्रेम संबंध था ।
वहीं, गर्भवती हो गई और उसे धोखे में रखकर उसकी सहमति के बिना 6 अप्रैल को गर्भपात कराने के लिए ससहा के झोलाछाप डा. कन्हैया लाल साहू के क्लीनिक में ले जाकर उसका गर्भपात कराया गया।
दरअसल, अत्यधिक खून निकलने से युवती की हालत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर और दिलीप कश्यप के विरूद्ध भादवि की धारा 304, 313, 314, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। 5 मई को झोलाछाप डाक्टर खजरी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ निवासी कन्हैयाल लाल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फिलहाल, इस मामले के आरोपित युवक दिलीप कश्यप को पुलिस ने उसके झारखण्ड के धनबाद में होने की सूचना पर वहां टीम भेजा और उसे वहां से गिरफ्तार कर लाया गया। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा, एएसआई रामदुलार साहू , आरक्षक रोहित साहू, भुनेश्वर साहू , साईबर सेल विवेक सिंह का योगदान रहा।