पी.एम.श्री .समर कैम्प में बच्चों ने सिनेमा ,साहित्य , और रंगमंच की बारीकियों को सीखा ।सरगुजा सिने आर्ट एशोसिएशन एवं मदारी आर्ट्स की टीम ने दिया एक दिन का प्रशिक्षण
बलरामपुr । वर्तमान भारत।
जिला स्तरीय दस दिवसीय आवासीय पीएम श्री समर कैम्प में बच्चों को अभिनय की दुनियां एवं रंगमंच से रूबरू कराने के उद्देश्य से मदारी आर्ट्स एवं सरगुजा सिने आर्ट्स की टीम पहुंची बलरामपुर। इस टीम में श्री आनंद कुमार गुप्त (मदारी आर्ट्स ), बुद्धम श्याम ( अध्यक्ष सरगुजा सिने आर्ट्स एशोसिएशन ) एवं अभिनेता रंगकर्मी , भिलाई से अभिनेत्री पूनम पटेल , आवाज चैनल की एंकर मनीषा सिन्हा जी एवं उनकी टीम पहुंची।
प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ साथ 21वीं सदी के कला कौशल एवं एवं संचार कौशल जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित थी । इस प्रशिक्षण में बलरामपुर जिले के सभी विकासखण्ड के पीएम श्री विद्यालयो के कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चे सम्मिलित हैं।
इस आयोजन में मदारी आर्ट्स की टीम ने सिनेमा जगत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी बच्चों को दी। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साहित्य समाज और सिनेमा का समाज पर प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी । इस विशेष कार्यशाला का आनंद बच्चों ने उठाया ।
इस आयोजन को सफल बनाने में पीएमश्री के संचालक एवं उनकी टीम की महती भूमिका रही। इसके लिए आप सभी अधिकारीगण , शिक्षकगण एवं प्रशिक्षकगण का विशेष सक्रिय योगदान रहा।