Latest:
Event More Newsछत्तीसगढ़

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अध्यक्ष एवम पार्सद पद हेतु 28 जनवरी तक नाम निर्देशन 29 जनवरी को संविक्षा तथा 31 जनवरी तक नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख

जशपुर वर्तमान भारत

28 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रक्रिया के तहत् विगत दिवस 27 जनवरी तक नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 01 एवं पार्षद पद हेतु 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
इसी प्रकार नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 05 एवं पार्षद पद हेतु लिए 73 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु नगर पंचायत कुनकुरी के लिए 01, नगर पंचायत बगीचा के लिए 02, नगर पंचायत कोतबा के लिए 02 एवं पार्षद पद हेतु नगर पंचायत कुनकुरी के लिए 027, नगर पंचायत बगीचा के लिए 23, नगर पंचायत पत्थलगांव के लिए 06 और नगर पंचायत कोतबा के लिए 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी तक नाम निर्देशन प्रक्रिया चलेगी। 29 जनवरी को संवीक्षा तथा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 की तैयारी चल रही है। उन्होंने जिले के आर.ओ., एआरओ, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को नियमों को सख्ती से पलान करते हुए निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रमों अनुसार कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं।