Jashpur Crime : गुपचुप खाने के चक्कर में फंसी नाबालिक…लुट गई आबरू.. हुआ दुष्कर्म…आरोपी गिरफ्तार…पढ़ें पूरी समाचार
जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर कोतवाली क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के पिता ने 27 मई को जशपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना बीते 23 मई की है। नाबालिग अपने दादा-दादी के साथ रहकर पढ़ाई करती है। आरोपित अजय यादव किशोरी को बीते 22 मई को शाम 7 बजे अपने बाइक में गुपचुप खिलाने की बात कहकर ले गया था। उसके बाद नाबालिग को एक मकान में ले गया।
फिलहाल, रात में नाबालिग से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दूसरे दिन किशोरी को उनके घर छोड़ दिया। इधर घरवाले किशोरी के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परेशान थे। खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को उनके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी अजय यादव (23) के खिलाफ जशपुर थाना में धारा 363, 366, 376 एवं धारा 4 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया।