Jashpur News : जशपुर की सरकारी राशन दुकान में बड़ी गड़बड़ी… हो रहा है धोखाधड़ी…कारण बताओं नोटिस जारी…इतना किलो नमक, चावल, शक्कर हुआ गायब…पढ़ें पूरी खबर
कोतबा/जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सरकारी राशन दुकान में बचत अनाज की मात्रा में गड़बड़ी पाए जाने पर जिला खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय और दुकान संचालक शंकर गुप्ता को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशनकार्ड हितग्राहियों को प्रतिमाह निर्धारित मात्रा एवं दर में महिने के पहले दिन से ही खाद्यान्न दिए जाने का नियम है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, नगर के शहरी राशन दुकान के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई विक्रेता शंकर गुप्ता और उपस्थित उपभोक्ताओं के समक्ष कर पंचनामा तैयार किया गया और बयान दर्ज करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आनलाइन शेष खाद्यान्न की प्रदर्शित मात्रा से चावल 9 क्विंटल 88 किलोग्राम चावल, 3 क्विंटल 45 किलो शक्कर और 20 क्विंटल 4 किलो नमक कम पाया गया। जिसका सरकारी मूल्य के अनुसार चावल 9.88 क्विंटल की राशि 35094, शक्कर 3.45 क्विंटल की राशि 12324 तथा नमक 20.04 क्विंटल की राशि 20741 इस प्रकार कुल रूपये 68159 के खाद्यान्न का गबन किया गया है।
फिलहाल, यह कृत्य छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका (11). (13), (14), (15) का स्पष्ट उल्लंघन है एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3(7) के तहत दंडनीय है। भौतिक सत्यापन के आधार पर खाद्य अधिकारी ने सह संचालनकर्ता एजेंसी नगरपालिका के सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय और एवं विक्रेता शंकर गुप्ता को नोटिस जारी कर सफाई मांगी है। संतोषप्रद जानकारी ना मिलने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।