Jashpur Crime : सुरक्षा की विशेष जरूरत…पल-पल में कुछ भी हो…पढ़ें पूरी खबर
![](https://vartmanbharat.com/wp-content/uploads/2024/05/image_editor_output_image-1437882605-17170518843904107190188968792130-300x200.jpg)
आजकल देश दुनिया में जशपुर क्या कहीं पर भी बलात्कार, रेप या दुष्कर्म मामले बहुत बढ़ गए हैं तो इसके लिए सरकार को कुछ ना कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि इससे छुटकारा मिल सके…
जशपुर -: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सामुहिक दुष्कर्म का बड़ा मामला में दुलदुला थाना पुलिस ने तीन नाबालिग सहित सभी 6 दुष्कर्मियों को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव के लुड़ेग क्षेत्र से अपने घर जा रही पीड़ित युवती ने दुलदुला थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.
![](https://vartmanbharat.com/wp-content/uploads/2024/05/image_editor_output_image-758839181-17170531375395196119206246033757-300x169.jpg)
फिलहाल, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तीन अलग अलग टीम ने तीन नाबालिग सहित सभी 6 बदमाशों को दबोच लिया.
बता दें कि, इन आरोपियों के विरुद्ध दुलदुला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.