Jashpur Crime : चश्मा विवाद में गई जान…चेहरे से चश्मा हटाए जाने से भड़का बस एजेंट ने मारा झापड़…नीचे गिर जाने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत…पढ़ें पूरी खबर
जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर में शराब के नशे में धुत्त हो कर चेहरे से चश्मा खींच कर निकालने से भड़के आरोपित ने कस कर झापड़ मार दिया। इससे असंतुलित हो कर नीचे गिर कर घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि, मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में बस के बुकिंग एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, यह मामला घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। मृतक नंदकुमार गुप्ता (60) की 30 मई की रात लगभग साढ़े 10 बजे नशे की हालत में बस स्टैंड पहुंचा था। यहां नशे की झोंक में नंदकुमार गुप्ता ने आरोपित गोविंद प्रधान उर्फ भोला के चेहरे से चश्मा को खींच कर निकाल दिया। मृतक के बेटे प्रार्थी किशन गुप्ता के अनुसार इससे नाराज होकर गोविंद प्रधान ने नंद कुमार गुप्ता को एक झापड़ मारा।
फिलहाल, इससे वह असंतुलित हो कर बस स्टैंड के पक्के फर्श में गिर कर घायल हो गया। घायल नंदकुमार के सिर व नाक में गंभीर चोट आई थी। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान नंदकुमार गुप्ता की मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे किशन गुप्ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित गोविंद प्रधान उर्फ भोला के विरूद्व धारा 302 के अंर्तगत हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।