Chhattisgarh Crime : भाजयुमो नेता की खुलेआम गुंडागर्दी…दुकानदार को घसीटते हुए निकाल कर जमकर लात घुसा चलाया…दुकानदार की मां को भी नहीं छोड़ा…देखें Video…पढ़ें पूरी खबर
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भाजयुमों (BJYM) नेता ने खुलेआम गुंडागर्दी की. एक दुकानदार को उसकी दुकान से घसीटते हुए निकाला और जमकर लात घूसे चलाए. इस नेता ने दुकानदार की मां को भी नहीं छोड़ा.
बता दें कि, बीच बचाव करने गई युवक की मां के साथ भी धक्का मुक्की की. इसका वीडियो भी अब सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला झिलमिली थाना क्षेत्र के भैयाथान का है.
ये है मामला
दरअसल, जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र के भैयाथान में किसी मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सावन गोयल के भाई ऋषभ का एक युवक से विवाद हो गया था. इसकी बात भाजयुमो नेता को पता चली तो वह युवक की दुकान में पहुंच गया. यहां से उसे घसीटकर निकाला. उस पर जमकर लात घूसे चलाने शुरू कर दिए. ये देख युवक की वृद्ध मान भी पहुंची और बीच बचाव करने लगी तो भाजयुमों नेता और उसके साथ आए युवकों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. उसके साथ धक्का मुक्की की गई. मां अपने बेटे की पिटाई नहीं करने की गुहार करती रही. लेकिन इस नेता और मारपीट कर रहे युवकों ने एक नहीं सुनीं. इस घटना में युवक और उसकी मां को काफी चोट आई है.
नहीं हुई कार्रवाई
फिलहाल, इस घटना में युवक की मां को काफी चोटें आई हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर बताया जा रहा है कि इस मामले के सम्बंध में झिलमिली थाने में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए झिलमिली थाना के टीआई से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया.
यहां देखें वीडियो-👇