03 जून 2024 का राशिफल : मिथुन समेत इन 7 राशि वालों का चमकेगा भाग्य…किसकी इच्छाएं रहेंगी अधूरी?…जाने आज का राशिफल
![](https://vartmanbharat.com/wp-content/uploads/2024/06/image_editor_output_image-1772027693-17173702859455447871926224213396-300x169.jpg)
3 जून 2024, सोमवार का राशिफल : मिथुन राशि वालों की कोई मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है. किसी कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होंगे. किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन, सानिध्य प्राप्त होगा. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. कन्याराशि वालों को कार्य क्षेत्र में विघ्न एवं बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में आपके व उच्च अधिकारी के बीच भ्रम उत्पन्न होने से अकारण मतभेद हो सकते हैं. धनु राशि वाले कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. विपरीत लिंग साथी से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सरकारी पर परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्यशाली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे.
मेष (Aries)
किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. अपने बुद्धि विवेक से सोच समझकर कोई भी कदम उठाने का प्रयास निर्णय लें. मित्रों के साथ व्यवहार सहयोगात्मक कम रहेगा. संयम बनाए रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. किसी को कटु वचन न कहें. आध्यात्मिक कार्य करने पर आपकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें. भाई बहनों संग तालमेल बनाकर रखें. धैर्य एवं पराक्रम में कमी ना आने दें. कोई भी काम जल्दबाजी में न करें. विद्यार्थियों का अध्ययन में मन लगेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में जल्दबाजी में जल्दबाजी न करें. राजनीति में आपका कद एवं पद बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति होगी.
उपाय :- आज नमक न खाएं. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
वृषभ (Taurus)
आज ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. वाहन खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. शासन सत्ता में बैठे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगो को रोजगार प्राप्त होगा. प्रिंटिंग, बुक सेलर, स्टेशनरी आदि के कार्य में लगे लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगा. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य मे सरकारी मदद से सफलता मिलेगी. राजनीति में आप अपने विरोधियों को पटकनी देने में सफल होंगे. कारागार से मुक्त होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी.
उपाय :- आज मीट और शराब का सेवन न करें.
मिथुन (Gemini)
आज कोई मन मांगी मुराद पूरी हो सकती है. किसी कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होंगे. किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन, सानिध्य प्राप्त होगा. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में कोई भी महत्वपूर्ण पदोन्नति मिल सकती है. किसी व्यापारिक योजना की शुरुआत कर सकते हैं. राजनीतिक क्षेत्र में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. शासन सत्ता से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी. पैतृक धन संपत्ति विवाद किसी वरिष्ठ परिजन की मदद से सुलझा लें. अन्यथा भविष्य में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा.
उपाय :- बृहस्पति के मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स ब्रहस्पत्ये नमः मंत्र हल्दी की माला पर 108 बार जाप करें.
कर्क (Cancer)
नाना पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. आप किसी शत्रु को पटकनी देने में सफल होंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापारी की स्थिति सुधरेगी. किसी कोर्ट कचहरी के पुराने मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग हैं. पारिवारिक दायत्व की पूर्ति होगी. किसी योजना की वृद्धि होगी. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति का आपके घर आगमन होगा. जिससे आपके पूरे क्षेत्र के लोग आपके भाग्य की सराहना करते रहेंगे. बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होगा.
उपाय :- आज आप चंद्र मंत्र का पांच माला जाप करें. ॐ सोम सोमाय नमः.
सिंह (Leo)
कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए यात्रा पर जा सकते है. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में ध्यान से कार्य करें. आपका ध्यान भटकने से व्यापार में बड़ी हानि हो सकते हैं. गीत, संगीत, कला, अभिनय आदि से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं पुरस्कार प्राप्त करेंगे. सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं लाभ प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में लगे लोगों को कोई साथी से धन एवं उपहार मिलने के योग हैं.
उपाय :- आज पीला रुमाल अपने पास रखें.
कन्या (Virgo)
आज कार्य क्षेत्र में विघ्न एवं बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. नौकरी में आपके व उच्च अधिकारी के बीच भ्रम उत्पन्न होने से अकारण मतभेद हो सकते हैं. लेखन कार्य, पत्रकारिता से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है. किसी राजनीतिक व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. व्यापार में कोई ऐसा निर्णय ना लें जिससे आपको बड़ी धन हानि हो सकती है. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्वयं ही करना होगा. किसी अन्य पर भरोसा करना घातक सिद्ध होगा.
उपाय :- आज भगवान शिव माता पार्वती जी की पूजा करें.
तुला (Libra)
आज आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में अथक परिश्रम करना पड़ेगा. व्यापार में भाई बहनों का सहयोग रहेगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को उनके कार्य की दक्षता के कारण उन्हें पदोन्नति मिलेगी. भूमिका के क्रय विक्रय से संबंधित परेशानियां सरकारी मदद से दूर होगी. बौद्ध कार्य में संलग्न लोगों को उच्च सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी.
उपाय :- आज 10 मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको अधिक परिश्रम के बाद भी सफलता मिलेगी. विरोधी पक्ष की कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यावसायिक समस्याओं के प्रति अधिक रहने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए परिस्थितियां अधिक अनुकूल नहीं है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को देने की बजाय उस कार्य को स्वयं करें. कार्य क्षेत्र में कोई झूठा आरोप लगा सकता है. अपने आचरण की पवित्रता बनाए रखें.
उपाय :- अपने पूजा घर में पारद शिवलिंग स्थापित करें तथा ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें .
धनु (Sagittarius)
आज का दिन सामान्य उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. विपरीत लिंग साथी से सहयोग प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सरकारी पर परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्यशाली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. व्यापार में उन्नति हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति में उच्च पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के अवसर बनेंगे. समाज में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के संयोग बनेंगे.
उपाय :- आज हरा रुमाल अपने पास रखें.
मकर (Capricorn)
आज आपका मन उत्साहिन हो जाएगा. कार्य करने में मन नहीं लगेगा. आलस्य के शिकार हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपका स्थानांतरण हो सकता है. किसी अनचाही पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में कम समय दे पाएंगे. इधर-उधर भागदौड़ करनी पड़ेगी. कृषि कार्य में व्यवधान आ सकता है. नवीन उद्योग शुरू करने से आज बचें अन्यथा भविष्य में हानि हो सकती है. राजनीति में मनपसंद कार्य करने को मिल सकता है. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. परिवार संग किसी पर्यटक स्थल पर जा सकते हैं. वहां अत्यधिक उच्च स्थान पर जाने से बचें.
उपाय :- चिड़ियों को सात प्रकार का अनाज डालें.
कुंभ (Aquarius)
आज कार्य क्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के साथ विदेश में कार्य करने का संकेत मिल सकता है. सौंदर्य प्रसाधन, होटल व्यवसाय आदि में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. राजनीति में भाषण देते समय अपने शब्दों के चयन पर अधिक ध्यान दें. आपको लोगों के क्रोध एवं तिरस्कार का सामना करना पड़ेगा. चिकित्सक वर्ग को कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के संकेत मिल रहे है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. मजदूर वर्ग को कड़ी मेहनत के बाद भी अपेक्षित सफलता न मिलने से मन खिन्न रहेगा.
उपाय :- आज अपनी माता से थोड़ी सी चांदी एवं चावल लेकर अपने पास रखें.
मीन (Pisces)
आज कोई मनोकामना पूर्ण होगी. किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. किसी व्यापारिक साझेदार के कारण व्यापार में बड़ा उन्नतिकारक परिवर्तन होने के संकेत मिल रहे हैं. नौकरी में आपकी लगन एवं ईमानदार कार्यशाली उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेगी. वस्त्र आभूषण,खाद्य आदि के व्यापार में संलग्न लोगों को विशेष सफलता मिलने के संकेत मिल रहे हैं. विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई की बजाय घूमने फिरने में रुचि अधिक रहेगी. नौकरी के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. राजनीति में लाभ का पद प्राप्त हो सकता है.
उपाय :- आज फिटकरी से अपने दांत साफ करें.