Ambikapur News : ओवरटेक के चक्कर में तीन वाहनों में टक्कर…राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित…पढ़ें पूरी खबर
बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर -रामानुजंगज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में सेमरसोत जंगल में मंदिर के आगे हलहला पुलिया पर अंबिकापुर की ओर से लोहे का पाइप लोड कर आ रहा टेलर वाहन ट्रक को ओवरटेक टेक करने के चक्कर में तीन ट्रकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम पहुंची जिनके द्वारा घायल ट्रेलर चालक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
वहीं, सुबह छह बजे हुई घटना के बाद 12 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही।हाइड्रा से वाहनों को किनारे करने के बाद ही आगमन सामान्य हो सका।
दरअसल, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह छह बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में अंबिकापुर की ओर से ट्रेलर वाहन आ रही थी। जिसे दुर्ग से पटना जाना था। हलाहल पुलिया में एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे ट्रेलर बढ़ रही थी इसी दौरान ओवरटेक करने वाले ट्रक एवं सामने आ रही ट्रक तीनों की आपस में टक्कर हो गई जिससे ट्रेलर ड्राइवर बद्री कुमार मंडल (35) निवासी दुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
फिलहाल, जिसकी जानकारी हाईवे पेट्रोलियम की टीम को लगते हे हाईवे पेट्रोलिंग के अमित मिंज एवं उदयभान दुबे मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घायल टेलर चालक ने कहा कि ब्रेक लगाने का बहुत प्रयास किया परंतु ब्रेक नहीं लग पाया। ट्रकों के बीच हुई दुर्घटना के कारण आगमन बातचीत हो गया जो 12 के करीब हाइड्रा एवं पोकलेन मशीन से ट्रक को किनारे करने के बाद सामान्य हो सका।