छत्तीसगढ़ प्रदेश सुंडी समाज की कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मुलाकात
रायपुर। वर्तमान भारत ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज कार्यकारिणी पदाधिकारीयों कि बैठक दिनांक 30.06.2024 को होटल लोटस रिसॉर्ट, विधानसभा रोड़ रायपुर में आहुत की गई, प्रदेश के सभी जिलो से पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। समाज के संयोजक श्री श्यामकिशोर गुप्ता जी, प्रमुख सलाहकार श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता जी, संरक्षक श्री सुभाष साहू जी, श्री रमाकान्त गुप्ता जी, श्री विजेन्द्र गुप्ता जी, एवं प्रमुख पदाधिकारीयो द्वारा दीप प्रज्वलन कर बैठक प्रारंभ की गई। अपने स्वागत उद्बोधन में संयोजक श्री श्यामकिशोर गुप्ता जी के द्वारा समाज में संगठन को मजबूती एवं समाज में कल्याणकारी कार्य किए जाने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा समाजिक हित में संगठन को मजबूत करने हेतु 16 एजेंडा विजन डॉक्यूममेंट पर अपनी बात रखते हुए, समाज में नवयुवकों को संगठित कर उनकी सहभागिता समाज एवं राज्य के विकाश में सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से सामाजिक जनगणना कराना, सामाजिक समस्याओं को शासन एवं प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर उसके उचित निराकरण हेतु प्रयास करना, राजधानी एवं जिलामुख्यालय में समाज के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य उपलब्धता कराने पर जोर, शौण्डिक समाज की पत्रिका का प्रकाशन, समाज के विवाह योग्य युवक-युवतीयों के लिए परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह का आयोजन करने की महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समाज के सभी सुधिजनों द्वारा संकल्प लिया गया कि हमारा छत्तीसगढ़ विकाश में अग्रणी राज्य बनें, और उसमें शौण्डिक समाज कि निर्णायक भूमिका हो।बैठक उपरान्त इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने हेतु एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारीयों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से शौण्डिक समाज के पदाधिकारीयों का भेंट मुलाकात कर साल, श्रीफल भेट कर अभिनंदन की गई। साथ ही सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में शौण्डिक समाज के निवासरत उनके सामाजिक गतिविधीयों, सामाजिक शैक्षिक स्वास्थ्य कल्याण हेतु भूमि आबंटन करने की मांग समाज द्वारा रखी गई, जिसें माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा उचित मांग पर आश्वासन दी गई।
साभार : आनंद गुप्ता