एक अदद पहुंच मार्ग को तरसता कटघोरा का कृषि कार्यालय
बिलासपुर । वर्तमान भारत।
रामाशंकर जायसवाल (संपादक) की विशेष रिपोर्ट
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कटघोरा का कार्यालय एक अदद पहुंच मार्ग के लिए तरस रहा है।विदित हो कि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी का कार्यालय अंबिकापुर – रायपुर हाईवे मार्ग से लगभग 300मीटर की दूरी पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग से वह दृष्टिगोचर होता है। कार्यालय तक के लिए पहुंच मार्ग भी है, लेकिन उस मार्ग पर चलने के लिए एक आदमी को कई बार सोचना पड़ता है।मार्ग कच्चा , जगह – जगह से विखंडित और कीचड़ एवम अन्य कई प्रकार की गंदगी से भरा पड़ा है। आजकल बरसात के कारण उसका और बुरा हाल हो गया है।इस मार्ग पर चलना एक अत्यंत दुष्कर कार्य है ।मार्ग की स्थिति देखते हुए कार्यालयीन कर्मचारी और अन्य जरूरतमंद लोगों में बहुत कम ही लोग अपने वाहन कार्यालय तक ले जा पाते हैं। वर्तमान में ऑफिस तक फोर व्हीलर के पहुंचने की संभावना शून्य है। अक्सर लोग अपने वाहन हाइवे पर ही खड़ी कर देते हैं। हाईवे के दोनो ओर वाहन खड़े होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
दरसल कार्यालय और हाईवे दोनो ऊंचाई पर स्थित हैं, लेकिन इन दोनो के बीच स्थित मार्ग गहराई में है। कार्यालय से हाईवे की ओर असंतुलित ढाल है। कार्यालय की ओर से बहकर आने वाले पानी के कारण पहुंच मार्ग जगह – जगह से कट गया है जिस पर वाहन चलाना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है।पैदल भी चलने के लिए भी काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। थोड़ी भी लापरवाही आदमी को महंगी पड़ सकती है।फिसलकर आदमी गिर सकता है।उसे गंभीर गंभीर चोट आ सकती है। कुल मिलाकर वर्तमान में यह मार्ग बिलकुल ही चलने लायक नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को इसके जीर्णोद्धार की दिशा में तत्काल पहल करने की आवश्यकता है , जिससे आवागमन सहज और भयमुक्त हो सके।