Latest:
Event More News

पत्नी की हत्या कर शव दफ़न करने के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

रिपॉर्ट : इरफान सिद्दीकी

चौकी केरजू पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
🔷 आँगन के बजाये घर मे अंदर जाकर सोने की बात बोलने पर हुए वाद विवाद पश्चात आरोपी द्वारा मृतिका कों हाथ से कनपटी मे गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या
🔷 आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या पश्चात मृतिका के शव कों कंधे मे ढोकर 500 मीटर दूर खेत के मेड़ मे कर दिया था दफ़न
🔷 आरोपी के कब्जे से शव दफ़न करने हेतु घटना मे प्रयुक्त फावड़ा एवं मृतिका का कपड़ा एवं बैग किया गया जप्त

⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी पुरन साय पैकरा साकिन ढोड़ागाँव सरनापारा पुलिस चौकी केरजू थाना सीतापुर दिनांक 13/07/24 कों चौकी केरजू आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/07/24 को ग्राम ढोड़ागांव के लोगों द्वारा तालाब में मछली पकड़ने के दौरान तालाब से एक बैग मिला, जिसमें किसी महिला का कपडा रखा हुआ था, जिसे आस पास की महिलाओ एवं लोगो से बैग एवं कपड़ो का पहचान करवाया गया। जो उक्त बैग और कपडे संजीत कुमार पैकरा की पत्नी बिहानी बाई पैकरा के होने की पहचान हुई, तब आसपास के ग्रामीणों एवं परिवारजनों के द्वारा संजीत कुमार पैकरा से पूछताछ करने पर पता चला कि बिहानी बाई करीब 1 महिने से घर पर नही है, बिहानी बाई के बारे मे पूछताछ करने पर संजीत कुमार पैकरा बताया कि करीब 1 माह पूर्व अपनी पत्नी से विवाद होने पर अपनी पत्नि की हत्या कर मृतिका के शव को अकेले अपने कन्धे में लादकर घर से करीब 500 मीटर दूर ढोड़ागाव सरनापारा जंगल किनारे ले जाकर खेत के मेड़ में फावडा से गड्डा खोदकर गाड़ दिया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी केरजू थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 213/24 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान दर्ज किये गए, पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही संजीत कुमार पैकरा कों तलब कर पूछताछ किया गया, संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम संजीत कुमार पैकरा उम्र 53 वर्ष साकिन ढोड़ागाँव सरनापारा पुलिस चौकी केरजू थाना सीतापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना दिनांक लगभग एक माह पूर्व आरोपी के घर के लोग बाहर कार्यक्रम मे गए हुए थे एवं मृतिका बिहानी बाई घर के आँगन मे पाटिया पर सोई थी, जो आरोपी मृतिका कों आँगन के बजाए घर के अंदर जाकर सोने के लिए बोला लेकिन मृतिका घर के अन्दर नही गई, इसी बात पर आरोपी संजीत कुमार पैकरा नाराज होकर अपनी पत्नी के कनपटी मे 02 झापड़ मारा, जिससे मृतिका बेहोश होकर गिर गयी, जिसे आरोपी अंदर जाकर सुलाया था, सुबह देखने पर बिहानी बाई मौक़े पर फौत कर गयी थी, घटना के बाद आरोपी द्वारा अगले रात के दौरान मृतिका के शव को अकेले अपने कन्धे में लादकर घर से करीब 500 मीटर दूर ढोड़ागाव सरनापारा जंगल किनारे ले जाकर खेत के मेड़ में फावडा से गड्डा खोदकर गाड देना स्वीकार किया गया, मामले मे पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव कों आरोपी के बताये अनुसार दफ़न किये हुए स्थान से बरामद किया गया हैं, एवं आरोपी द्वारा तालाब के कीचड़ मे गाड़े गए मृतिका के बैग एवं कपड़ो कों बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से मृतिका के शव कों दफ़न करने हेतु घटना मे प्रयुक्त किया गया फावड़ा जप्त किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी केरजू सहायक उप निरीक्षक नोहर साय मिंज, प्रधान आरक्षक तीजलाल पैकरा आरक्षक महेन्द्र कुमार नाग, शिवबरात किंडो, अनुग्रस लकड़ा शामिल रहे।