मेडिकल कॉलेज रोड पर अवैध प्लॉटिंग का मामला, पुसौर तहसील के नवापाली में आती है भूमि ,SDM ने किया मौका मुआयना, तहसीलदार से मांगा जवाब..
रिपॉर्ट : इरफान सिद्दीकी
रायगढ़=अवैध प्लॉटिंग को लेकर राजस्व विभाग चौतरफा घिरा हुआ है। रायगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में भूमाफिया तेजी से सक्रिय हुए हैं। चुनाव तक जो काम अटके हुए थे अब वहां धड़ाधड़ प्लॉटिंग हो रही है। मेडिकल कॉलेज रोड पर दस एकड़ में प्लॉट काटे जाने की जांच करने एसडीएम पहुंचे। उन्होंने मौका जांच कर तहसीलदार को रिपोर्ट देने कहा है।
मेडिकल कॉलेज रोड में महेंद्र जायसवाल नामक व्यक्ति ने करीब दस एकड़ जमीन पर प्लॉट बेच डाले हैं। खरीदारों को रजिस्ट्री करवाने का वादा करके भुगतान नकद में लिया जा रहा है। जबकि जमीन भी उसकी नहीं है। बिना विकास अनुज्ञा और रेरा एप्रुवल के प्लॉट काटे जा रहे हैं। भूमि को समतल करने के लिए जंगल के अंदर से सैकड़ों टन मिट्टी खनन कर लिया गया है। असंख्य पेड़ों को भी काट दिया गया। रोड किनारे से लगी सरकारी जमीन को भी मिला लिया गया है। पहाड़ के ऊपर से आने वाला पानी जिस नाले से निकलता था, उसे भी आंशिक रूप से पाट दिया गया है। इतना कुछ हो गया लेकिन कभी पटवारी ठंडाराम खडिय़ा ने कोई रिपोर्ट नहीं दी, बल्कि महेंद्र जायसवाल के हिसाब से पटवारी भी काम करता रहा। इस रोड पर ढाबा संचालक की हत्या तक की जा चुकी है। इस मामले में एसडीएम प्रवीण तिवारी ने मंगलवार को मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन को देखकर तहसीलदार पुसौर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। इस खसरा नंबर में कई पेंच हैं।
रिकॉर्ड में छोटे-बड़े झाड़ के जंगल
नवापाली का खसरा नंबर 32 कई राज समेटे हुए है। अधिकार अभिलेख देखने पर पता चलता है कि जमीन पूर्व में छोटे बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज था। यहां शासन ने जमीन आवंटित की होगी। इसकी बिक्री कैसे हुई, जांच का विषय तो यह है। बिना कलेक्टर की अनुमति के जमीन नहीं बेची जा सकती। फिलहाल एसडीएम ने तहसीलदार पुसौर को जांच करके रिपोर्ट देने कहा है।