कानपुर के बाद अजमेर में भी ट्रेन को पलटाने की साजिश…रेलवे ट्रैक पर रखा गया था एक क्विंटल का सीमेंटेड पत्थर…पढ़े पूरी खबर
अजमेर :- राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान में एक ट्रेन को पलटाने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। राजस्थान के अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगह पर करीब एक क्विंटल के सीमेंट ब्लॉक मिले हैं।
बता दें, एक मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची गई थी। बताया जा रहा है करीब 1 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे। इससे पहले सोमवार को कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था। इससे कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई थी।
मामले को लेकर दर्ज हुई FIR
हालांकि, मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर एक चलती ट्रेन के कंक्रीट ब्लॉक से टकराने की घटना के संबंध में अजमेर के मांगलियावास थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
वहीं, अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर सीमेंट के एक क्विंटल किलो वजनी ब्लॉक रखा हुआ मिला है। डिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (DFCC) कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर के मुताबिक़ 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। मौके पर अधिकारी पहुंचे तो पाया कि वह टूट गया था।
कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के खिलाफ भी रची गई साजिश
दरअसल, सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतराने की साजिश रचने का मामला सामने आया था। भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को शिवराजपुर एरिया में ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर डिरेल करने की साजिश रची गई। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह ट्रेन सिलेंडर से टकराने के बाद अचानक रुक गई। ट्रेन से टकराने के बाद सिलेंडर ट्रैक से ट्रैक से उछलकर दूर जा गिरा। सुबह 8.20 बजे घटना की जानकारी मिली थी और इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
फिलहाल, ACP (लॉ एंड ऑर्डर) हरीश चंद्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। रुकने से पहले ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और इसी वजह से सिलेंडर ट्रेन की टक्कर के बाद ट्रैक से दूर जा गिरा।
<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>