रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए विशेष तोहफा…अब एक ही टिकट पर 56 दिन तक करें यात्रा…TTE नहीं कर पाएंगे कुछ…पढ़ें पूरी खबर
रेल्वे के यात्रियों को तोहफा :- देश में करोड़ों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं ! रेल्वे की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं ! IRCTC ने रेल यात्रियों को कई रेल सुविधाओं के बारे में पता नहीं होता !
इसी तरह आज हम आपको रेल्वे की एक ऐसी अनूठी सेवा के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में बहुत से लोग अनजान हैं ! हम बात कर रहे हैं सर्कुलर जर्नी टिकट की ! इस सुविधा का लाभ बहुत कम यात्री उठाते हैं ! भारतीय रेल्वे की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे की ओर से सर्कुलर जर्नी टिकट नाम से एक खास टिकट जारी किया जाता है !
रेल्वे के यात्रियों को तोहफा
हालांकि, इस सर्कुलर जर्नी टिकट के जरिए IRCTC रेल यात्री एक ही टिकट पर 8 अलग-अलग स्टेशनों से यात्रा कर सकते हैं ! इस दौरान एक व्यक्ति कई ट्रेनों में सवार हो सकता है ! आमतौर पर तीर्थ यात्रा या दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर जाने वाले यात्री रेल्वे की इस सुविधा का लाभ उठाते हैं ! किसी भी क्लास में यात्रा करने के लिए सर्कुलर टिकट खरीदे जा सकते हैं !
जानिए क्या होता है IRCTC सर्कुलर जर्नी टिकट
वहीं, इसमें आप अपनी यात्रा वहीं खत्म कर सकते हैं, जहां से आपने शुरू की है ! मान लीजिए अगर आप उत्तर रेल्वे से नई दिल्ली से कन्याकुमारी के लिए IRCTC का सर्कुलर जर्नी टिकट लेते हैं, तो आपकी यात्रा नई दिल्ली से शुरू होगी ! यह नई दिल्ली पर खत्म होगी ! आप मथुरा से मुंबई सेंट्रल – मरमगोआ – बेंगलुरु सिटी – मैसूर – बेंगलुरु सिटी – उदगमंडलम – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल होते हुए कन्याकुमारी पहुंचेंगे और उसी रूट से नई दिल्ली वापस आएंगे ! सर्कुलर जर्नी टिकट सीधे टिकट काउंटर से नहीं खरीदे जा सकते ! इसके लिए आपको पहले आवेदन करना होगा ! आपको अपने यात्रा मार्ग की जानकारी रेल्वे अधिकारियों को देनी होगी !
रेल्वे के यात्रियों को तोहफा – सर्कुलर जर्नी टिकट की वैधता 56 दिन
दरअसल, सर्कुलर जर्नी टिकट की वैधता 56 दिनों की होती है ! इस टिकट को बुक करने के लिए IRCTC यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि उनकी यात्रा उसी स्थान पर समाप्त हो जहां से वह शुरू हुई है !
IRCTC के सर्कुलर जर्नी टिकट के लाभ
फिलहाल, अगर आप लंबे टूर पर जा रहे हैं, तो अलग-अलग स्टेशनों से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है ! अपने शेड्यूल के अनुसार सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदकर आप बार-बार टिकट खरीदने के झंझट से बच सकते हैं ! साथ ही आपका कीमती समय भी बर्बाद नहीं होता ! अगर आप अलग-अलग स्टेशनों से टिकट खरीदते हैं, तो यह महंगा हो जाता है ! IRCTC के सर्कुलर जर्नी टिकट पर टेलीस्कोपिक दरें लागू होती हैं, जो नियमित पॉइंट-टू-पॉइंट किराए से काफी कम होती हैं !
<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>