Latest:
छत्तीसगढ़जानकारी

पत्थलगांव के महेशपुर- झिमकी ‘रिजर्व फॉरेस्ट’ जमीनी विवाद…17 सदस्यीय जंबो जांच दल का हुआ गठन…पढ़ें पूरी खबर



पत्थलगांव/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत एक जमीन विवाद के निबटारे के लिए कलेक्टर डा रवि मित्तल ने 17 सदस्यीय जंबो जांच दल का गठन किया है। इस जांच दल में वन विभाग के 8 और राजस्व विभाग 7 अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

वहीं, इस जंबो जांच समिति को 15 दिनों में मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश कलेक्टर डा मित्तल ने दिया है। जारी किए गए आदेश में वन विभाग से कुनकुरी के उप वनमंडलाधिकारी अभिनव केशरवानी, जशपुर से उप वनमंडलाधिकारी करन सिंह, पत्थलगांव के रेंजर कृपासिंधु पैंकरा, लुड़ेक के राजेन्द्र प्रसाद पैंकरा, महेशपुर के बीएफओ रोशन कुमार तिग्गा, खाड़ामाचा के बीएफओ नंदकुमार डनसेना, बीएफओ झिमकी मोहन रात्रे, योगेश पैंकरा, उपवन परिक्षेत्राधिकारी कोतबा विजय कुमार भगत को शामिल किया गया है।

दरअसल, राजस्व विभाग से बागबहार के तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, राजस्व निरीक्षक लुड़ेग संगीता भगत, तमता के राजस्व निरीक्षक राताचंद राठौर, महेशपुर के पटवारी चंदन राठिया, बुलडेगा के पटवारी संदीप भगत, पटवारी रामाकांत पैंकरा, पटवारी सुनील कुजूर और पेमला की पटवारी ख्रीस्त प्रेमी चंपा को शामिल किया गया है।

फिलहाल, पत्थलगांव ब्लाक के झिमकी और महेशपुर के बीच 329 हेक्टेयर जमीन बीते 3 साल से विवादों के केंद्र में है। महेशपुरवासियों का दावा है कि यह विवादित जमीन संरक्षित जंगल (रिजर्व फारेस्ट) है। वन विभाग के रिकार्ड में भी यह दर्ज है। लेकिन झिमकी के कुछ ग्रामीणों को इस जमीन का पट्टा जारी कर दिया गया है। बीते दिनों सीएम कैंप बगिया कलेक्टर कार्यालय के साथ भाजपा की सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए जशपुर आए वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी। मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने जंगल सत्याग्रह करने की चेतावनी दी थी।



<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>