Latest:
छत्तीसगढ़जानकारी

Raigarh Breaking : रामदास अठावले आज चक्रधर समारोह में होंगे शामिल…शाम को पंहुचगें रायगढ़…पढ़ें पूरी खबर



Chakradhar Ceremony/रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार रामदास अठावले चक्रधर समारोह में शामिल होने के लिए 15 सितंबर की शाम रायगढ़ पहुंच रहे हैं। वे यहां शाम 5.30 बजे पहुंचेंगे।

जिसके पश्चात शाम 6.00 बजे से चक्रधर समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि विश्राम रायगढ़ में करने के उपरांत अगले दिन 16 सितंबर को प्रात: वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।


<<<<<<>>>>>>==0==<<<<<<>>>>>>