Latest:
छत्तीसगढ़जानकारी

CG Transfer News : प्रदेश के इस विभाग में अधिकारियों के तबादले…कुछ का प्रमोशन…देखें पूरी लिस्‍ट…पढ़ें पूरी खबर



Chhattisgarh Transfer News : राज्य शासन ने विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों को अब जिला अधिकारी के पद पर नई नियुक्ति दी गई है।

बता दें, इस निर्णय का उद्देश्य आबकारी विभाग में कार्य की दक्षता को बढ़ाना और प्रशासनिक स्तर पर सुधार लाना है। सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को जिला अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिलने से उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने का अवसर मिलेगा।

इन अधिकारियों के लिए आदेश जारी


वहीं, जारी किए गए आदेश की मानें तो  नीलिमा दिघ्रस्कर को छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के सिरगिट्टी गोदाम, बिलासपुर में गोदाम प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया है।

दरअसल, मुकेश अग्रवाल को रायपुर में कार्यालय आबकारी उपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा, रविशंकर साय को जिला आबकारी अधिकारी, जिला मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि सुनील सूर्यवंशी को जिला आबकारी अधिकारी, बलरामपुर–रामानुजगंज के पद पर नियुक्त किया गया है।

फिलहाल, इसके साथ ही शशिकला पैकरा को जिला आबकारी अधिकारी, जिला मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर के पद से स्वतंत्र प्रभार के रूप में मुक्त किया गया है। ये बदलाव प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाने और विभिन्न पदों पर सही अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

देखें पूरी लिस्‍ट-




—–><०००><—–