Latest:
Event More Newsछत्तीसगढ़

जशपुर की लखपति दीदी मनकुंवारी बाई से मिलेंगे पीएम मोदी, झारखण्ड के हजारीबाग में 2 अक्टूबर को होगा मेगा इवेंट

जशपुर / वर्तमान भारत

जिला संवाददाता / सुनील शर्मा

जशपुरनगर 30 सितम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को पीएम जनमन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम कुटमा निवासी मनकुंवारी बाई को झारखण्ड के हजारीबाग में 02 अक्टूबर 2024 को होने वाले पीएम-जनमन के मेगा इभेंट आमंत्रित किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मनकुंवारी से वार्तालाप करेगें।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा-निर्देश और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के मनकुंवारी बाई कृृषि कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों में जुड़कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि मनकुंवारी कृषि कार्य के साथ-साथ बत्तख पालन, तेंदुपत्ता, महुआ, चिरौंजी एवं साल बीज संग्रहण कर बिक्री का कार्य कर रही हैं एवं वर्तमान में प्रतिवर्ष 2 लाख 70 हजार की आय अर्जित कर लखपति दीदी बन गई है। मुनकंवारी बाई आज जशपुर से झारखण्ड हजारीबाग के लिए रवाना हो गई है।