Latest:
Event More Newsछत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना के एक मामले में 25 हजार की राशि स्वीकृत

जशपुर / वर्तमान भारत

जिला संवाददाता / सुनील शर्मा

जशपुरनगर 03 अक्टूबर /अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत पत्थलगांव तहसील के ग्राम केराकछार निवासी स्व. लक्ष्मण राम का मो.साईकल होण्डा सीडी 110 क्रमांक सीजी 14 एमआर 0720 से सड़क दुर्घटना में 13 जनवरी 2024 को मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती रिमनी बाई हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।