शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा, विभिन्न शालाओं का सघन दौरा
रिपोर्ट : प्रद्युमन पैकरा
सरगुजा – सीतापुर शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में विकासखंड सीतापुर एवं मैनपाट के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं सीएसी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार परख सर्वेक्षण उपलब्धि की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा श्री अशोक सिन्हा सर , सरगुजा डीएमसी श्री रवि तिवारी सर,adpo श्री रमेश सिंह जी जिले से उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम आज के बैठक की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा सर ने कहा किआज सभी प्राचार्य और सीएसी सर्वप्रथम अपनी समझ परख टेस्ट के संबंध में विकसित करें फिर उसे अपने संकुल व विद्यालय में आवश्यक तैयारी के साथ लागू करें इसके लिए आप सभी एक्टिव रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें उन्होंने परख की तैयारी पर प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करते हुए विकासखंड व जिले के परख सरगुजा ग्रुप में समीक्षा रिपोर्ट शेयर करने को कहा तीनों चयनित कक्षा हेतु कक्षावार अभ्यास प्रश्न कैसे तैयार करते हैं इस पर विस्तार से सभी से बात किये दोनों ही
विकासखंड के प्राचार्य और सीएससी से परख परीक्षा की तैयारी की गतिविधियों के अब तक के तैयारी पर जानकारी ली साथ ही परख की तैयारी में लापरवाही बरतने पर सभी जिम्मेदार संकुल के नोडल प्राचार्य और सहायक नोडल सीएससी पर जिम्मेदारी तय करते हुए विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी परख की तैयारी हेतु प्रतिदिन विद्यालयों में विषय कालखंड में अनिवार्य रूप से मॉडल प्रश्न पत्र सहित स्वयं से प्रश्न तैयार कर बच्चों को अभ्यास कराना सुनिश्चित करें बच्चों को ओएमआर शीट में भी प्रेक्टिस हेतु पर्याप्त अभ्यास कराएं सभी प्राथमिक शालाओं में प्रतिदिन वितरित की जाने वाली चना को नियमित रूप से वितरण करने एवं उसके राशि भुगतान हेतु अनिवार्य सभी का खाता नंबर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया अति आवश्यक मरम्मत कार्य अपार आईडी की प्रगति पर भी उन्होंने सभी को और अधिक प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया डीएमसी सरगुजा श्री रवि तिवारी जी ने परख टेस्ट की तैयारी पर विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि आगामी 4 दिसम्बर 24 को परख परीक्षा जिले के चयनित 124 स्कूलों में कक्षा 3,6 व कक्षा 9 के बच्चों की होनी है जिसके लिये जिले के परख सरगुजा ग्रुप में अभ्यास प्रश्न लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है उसे प्रत्येक स्कूलों में अभी प्रतिदिन अभ्यास कराए ताकि जिले का स्थिति राज्य स्तर पर अच्छी रहे उन्होंने सभी से परख परीक्षा की आवश्यकता क्यों हुई परख के तहत बच्चों में समझ व सोचने की क्षमता विकसित करने के आधार पर बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न कक्षा 3री में 45 प्रश्न,6 वी में 45 प्रश्न व कक्षा 9वी में 60 प्रश्न बच्चों को दी जावेगी जिसके लिये सर्वप्राथमिकता के साथ सभी प्राचार्य व सीएसी सभी
विद्यालयों में आवश्यक तैयारी प्रारंभ करावे साथ हीसंकुल व विकासखण्ड स्तर पर गठित पीएलसी के विषय शिक्षकों से भी आवश्यक सहयोग ले सकतें हैं एडीपीओ श्री रमेश सिंह जी ने कहा कि परख परीक्षा के सम्बंध deo सर की गंभीरता को बताते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जिले के सभी विकास खण्ड में इसकीं तैयारी के सम्बंध जानकारी लेने स्वयं तय शेड्यूल अनुसार दौरा कर रहे हैं इसे आप सभी को समझना होगा परख परीक्षा के तकनीकी जानकारी जिला प्रोग्रामर श्री विशाल जी द्वारा बताया गयाअंत में बीईओ सीतापुर श्री मिथिलेश सिंह सेंगर जी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जिस प्रकार nas 2017 में सरगुजा जिला पूरे राज्य में अव्वल था उसी तरह इस बार भी हम सभी सयुक्त प्रयास से सीतापुर व मैनपाट ब्लॉकमें अच्छा कार्य करेंगे व सरगुजा को राज्य मे अच्छे स्थान पर लाये इसके लिये लगातार इस दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे आज के इस बैठक में मैनपाट बीईओ श्री योगेश साही जी, सीतापुर abeo श्री महेश सोनी जी,मैनपाट बीआरसी व दोनों विकासखण्ड के शासकीय व अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य व सीएसी उपस्थित रहे*