Latest:
Event More NewsRecent News

जब हाथ में चाकू लेकर महिला पहुंची पुलिस चौकी … पुलिस वाले …

सौजन्य : रामाशंकर जायसवाल ( कार्यकारी संपादक )

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमे लाल रंग की साड़ी पहने एक महिला अपने हाथ में चाकू लिए पुलिस चौकी में नृत्य करते नजर आ रही है। नृत्य के बैक ग्राउंड में स्पष्ट रूप से पुलिस थाने का दृश्य दिख रहा है, मगर मजे की बात यह है कि वहां कोई पुलिस वाला नहीं दिख रहा है। दरअसल , यह वीडियो लखनऊ के पार थाने के हांसखेड़ा चौकी है ,जहां एक महिला अपने हाथ में चाकू लेकर आती है और नृत्य करने लगती। नाचते – नाचते बाद में वह स्कूटर पर सवार हो जाती है और स्कूटर पर नृत्य करती है।

आप भी पढ़कर हैरान होंगे कि आखिर उस महिला ने ऐसा किया क्यों ? इतनी बेखौफ होकर वह पुलिस चौकी में क्यों घुस गई? हाथ में चाकू लेकर उसने चौकी में नृत्य क्यों किया? क्या वह किसी बात को लेकर वह पुलिस से नाराज थी या उसकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी? इसी तरह के और भी न जाने कितने खयाल आपके मन में आ रहे होंगे। लेकिन आप जैसे सोच रहे हैं वैसा बिल्कुल ही नहीं.

आजकल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लोगों पर एक अजीब तरह का भूत सवार है। वह भूत सबको नचा रहा है।वह ऐसा भूत है जो न समय देखता है और न ही स्थान । जहां इच्छा हुई , जब इच्छा हुई वह किसी पर भी सवार हो जाता है और उसे नचाने लगता है। उस भूत का नाम है रील यानि रील बनाने का भूत। हिमांशी यादव नामक महिला पर भी वह भूत सवार हुआ और हांसखेड़ा चौकी पहुंचकर नाचने लगी