Latest:
Event More Newslocal news

लटोरी में बंदर ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काटा ….. वन विभाग बंदर को पकड़ने में अब तक नाकाम

कटोरी / सूरजपुरr । वर्तमान भारत ।

रिपोर्ट : ओम प्रकाश वैष्णव

विगत तीन दिनों से लटोरी में एक बंदर ने उत्पात मचा रखा है और अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को काट कर घायल कर चुका है। विदित हो कि लटोरी बस स्टैंड पर बहुत लंबे समय से बंदरों के झुंड आवास है। ये बंदर कभी पेड़ की डालियों पर तो कभी दुकानों की छतों पर उछल – कूद मचाते रहते हैं , लेकिन इनके द्वारा आम जन को क्षति पहुंचाने का मामला इससे पहले प्रकाश में नही आया था।

इन बंदरों में से एक बंदर ने पिछले तीन दिनों से बस स्टैंड और उसके आसपास से गुजरने वाले लोगों के नाक में दम कर रखा है। अब तक वह दो दर्जन से अधिक लोगों को काट चुका है। बंदर के इस आक्रामक रूप से वहां के निवासी भयाक्रांत हैं और भय के साए में जी रहे हैं। उधर वन विभाग उस उत्पाती बंदर को पकड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, मगर अभी तक वन विभाग को सफलता नहीं मिली है।