मदारी आर्ट्स की फिल्म प्रयोग का प्रचार नेपाल में । आनंद कुमार के द्वारा छत्तीसगढ़ की सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का सराहनीय प्रयास
लेख: रामाशंकर जायसवाल
पटना(बिहार)/बीरगंज (नेपाल) – मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित, निर्देशक गोविंद मिश्रा की फिल्म प्रयोग का प्रचार इन दिनों पूरे देश- विदेश में किया जा रहा है। इस कड़ी में एक रथ बनाकर इस फिल्म का प्रचार झारखंड प्रदेश के गढ़वा, रंका, छतरपुर, बिहार प्रदेश के औरंगाबाद, पटना, समस्तीपुर ,मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा , मधुबनी तथा नेपाल देश के वीरगंज सहित कई स्थानों में किया जा रहा है ।
इस फिल्म के माध्यम से सरगुजा छत्तीसगढ़ के कलाकार आनंद कुमार गुप्त यहां की सिनेमा और कला संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं । आनंद और उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सत्य, अहिंसा और हमें सुराज्य नहीं स्वराज्य चाहिए का संदेश भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है।
सर्वविदित हो की फिल्म प्रयोग गांधीजी के विचारों पर आधारित है , जिसका प्रचार पिछले कई महीनो से किया जा रहा है और इस फिल्म को 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के समाधि नई दिल्ली से शुरू की गई है। इस फिल्म को मदारी आर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है । रिलीज के साथ ही इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । देश-विदेश में इस फिल्म को देखा जा रहा है, कई फिल्म समारोह में इस फिल्म का सिलेक्शन हो चुका है। स्थानीय और प्रदेश स्तर पर इस फिल्म के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है।
इस फिल्म के प्रचार के संबंध में आनंद ने बताया कि हम देश विदेश के उन स्थानों पर जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का आश्रम है, जहां गांधी जी गए थे, विशेषकर हम उन स्थानों पर जा रहे हैं और गांधी के विचारों को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं ।
फिल्म प्रयोग के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं कि चुने हुए जन प्रतिनिधियों पर जनता का अधिकार होना चाहिए। राष्ट्रीय सद्भावना होना चाहिए, हमें लोक नियुक्त नहीं, लोक नियंत्रित तंत्र चाहिए । गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है । इस फिल्म का यही संदेश है।