Latest:
Newsछत्तीसगढ़

बगीचा – कुर्रोग धान खरीदी केंद्र में अतिथियों ने पूजा पाठ कर …किया धान खरीदी का शुभारंभ ..

बगीचा । वर्तमान भारत

जशपुर। बगीचा /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सरकार में इस वर्ष धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। जिससे जिले के किसानों में धान खरीदी को लेकर खासा उत्साह इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड अंतर्गत कुर्रोग धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ ,अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर किया गया स्वागत इलेक्ट्रॉनिक कांटा की पूजा के साथ किया गया धान तौलाई , धान खरीदी केंद्र में पहले दिन से ही

किसानों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखने को मिला, इस कार्यक्रम में मंण्डल अध्यक्ष लकी राम नागवंसी, प्रबंध जगदीश यादव एवं किसान बंधु शामिल हुए।