Latest:
Event More NewsRecent NewsTrending News

सुहागरात पर दुल्हन की अजीबोगरीब मांग …. दूल्हा के उड़े होश … रात भर हुआ हंगामा .. पढ़िए , आखिर दुल्हन ने ऐसा क्या मांग दिया कि दूल्हे पक्ष को बुलानी पड़ी पुलिस…

अंबिकापुर। वर्तमान भारत।

संकलन : दिनेश मिश्रा

आधुनिकता की अंधी दौड़ में शादी आज एक बड़ी समस्या के रूप में देखने को मिल रही है ।आज का युवा वर्ग लंबे समय तक किसी न किसी बहाने से शादी को टालता रहता है ।नतीजा – देखते ही देखते शादी की उम्र निकल जाती है और एक दिन ऐसा भी होता जब किसी भी तरह शादी हो जाने की बात चलने लगती है। ऐसी स्थिति में कई मामलों में दलाल और ठग भी सक्रिय देखने को मिलते हैं।इन दलालों या ठगों का मकसद किसी का घर बसाना नहीं बल्कि अपना उल्लू सीधा करना होता है।अभी कुछ दिन पहले एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जिसमें एक एक बिचौलिए ने एक युवक की एक ऐसी युवती से शादी करा दिया कि सुहागरात पर ही बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया।

पूरी घटना इस प्रकार है कि सहारनपुर के जनकपुरी थाना के देवपुरम के रहने वाले एक युवक की शादी एक बिचौलिए ने करवाई थी। बिचौलिए ने वर पक्ष से 85 हजार रुपए भी लिए थे। बिचौलिए ने बताया था कि युवती पंजाब की रहने वाली है। दोनों की शादी सहारनपुर में ही हुई थी।

यह घटना 15 दिसंबर की है। शादी के बाद सुहागरात का अवसर था । दूल्हे ने शादी की खुशी में सुहागरात पर दुल्हन से पूछा कि उसे क्या चाहिए? दुल्हन की डिमांड सुनकर दूल्हे को विश्वास नहीं हुआ।पहले तो उसने सोचा कि वह मजाक कर रही है। लेकिन , जब दुल्हन जब अपनी जिद्द पर अड़ गई और कहा कि जब तक वह उसकी डिमांड पूरी नहीं करेगा , तब तक वह उसे हाथ नहीं लगाने देगी। दुल्हन की हठ देखकर दूल्हे के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। वह भागा – भागा परिवार के बीच पहुंचा और सारी बात परिवार वालों को बताई। वर पक्ष ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की , मगर उनको कोशिश बेकार गई। दुल्हन अपनी जिद्द पर अड़ी रही। मजबूर होकर वर पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। दरअसल दुल्हन नशेड़ी थी और उसने दूल्हे से बीयर और गांजा की मांग की थी।