कैरियर गाइडेंस पुस्तक का किया गया वितरण
वर्तमान भारत । सरगुजा ।
रिपोर्ट : प्रद्युमन पैकरा
सरगुजा – शासकीय हायर सेकंडरी उलकिया में सीतापुर विधायक माननीय श्री रामकुमार टोप्पो जी के दूरदर्शी सोच के साथ बच्चों के कैरियर निर्माण हेतु विधायक जी द्वारा लिखित कैरियर गाइडेंस पुस्तक का वितरण हायर सेकंडरी के बच्चों को smdc अध्यक्ष आदरणीय श्री रंजीत गुप्ता जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे सीतापुर के विधायक जी हमेशा शिक्षा के प्रति चिंतित व समर्पित रहते हैं उन्होंने आप सभी के लिये चिंतन करते हुए कैरियर गाइडेंस पुस्तक लिखा है जिसमे आपके लक्ष्य के प्रति आवश्यक जानकारी दी गई हैजिसमें शिक्षा, कृषि,स्वास्थ्य, रोजगार,स्वरोजगार के पायदान को प्राप्त करने के अवसर समाहित हैं सभी बच्चे इसका गहनता से अध्ययन करें व अपने परिचितों को भी इससे अवगत जरूर कराएं शिक्षा के प्रति सजगता के साथ आगे हम क्या बेहतर कर सकते हैं उसके लिये आप सबका उचित मार्गदर्शन करेगी अंत मे श्री गुप्ता जी के द्वारा माननीय विधायक जी के विद्यार्थियों के प्रति सन्देश का भी वाचन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य व संकुल प्रभारी श्री चन्द्रदीप तिग्गा,संकुल समन्वयक विनोद यादव, वरिष्ठ व्याख्याता श्री कलेश्वर भगत,मोहन शास्त्री,जूलसन एक्का,मधुसूदन साहू,रामनाथ भगत,श्रीमती रीना केरकेट्टा, नरेंद्र यादव ,मेघा रावत व सभी स्टाफ सहित बच्चे उपस्थित रहे*