Latest:
Newsछत्तीसगढ़

Automobile sales in 2024: छत्तीसगढ़ बना ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश का नंबर वन राज्य

जशपुर वर्तमान भारत

Automobile Sales in 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के विभिन्न सेक्टरों के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। मुख्यमंत्री साय के प्रयासों से कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, स्व-रोजगार, तकनीक और उद्योग जैसे सेक्टर लगातार आगे बढ़ रहे हैं और इनमें तेजी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लगातार मजबूत बना रही है. इससे राज्य में तरक्की के नए रास्ते खुल रहे हैं. इसी वजह से राज्य के लोगों की क्रय शक्ति में वृद्धि हुई है, इसका असर आटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिल रहा है, जहां छत्तीसगढ़ ने देश के बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है ल
Automobile sales in 2024: गाड़ियां खरीदने के मामले में भारत के एक राज्य ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, छत्तीसगढ़ ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 18.57% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। इस साल जनवरी से नवंबर तक कुल 11 महीनों में राज्य में 6.69 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो राज्य के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।