Latest:
Event More NewsRecent News

अखिल भारतीय सुंडी समाज राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के लिए बैठक हुआ संपन्न। सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

रिपोर्ट : प्रद्युमन पैकरा

रायपुर अखिल भारतीय सुंडी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह जो 11 जनवरी 2025 को लोटस रिसोर्ट विधानसभा रोड, रायपुर में आयोजित है, इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज रायपुर में लोटस रिसोर्ट में एक महत्वपूर्ण बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश सुंडी समाज के आयोजन समिति की रखी गई। इस बैठक में सभी पदाधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई ।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष, सलाहकार, संयोजक, संरक्षक, सभी जिलों के अध्यक्ष एवं कार्य समिति के सभी लोग उपस्थित हुए तथा सभी ने एक स्वर में कहां की हमारे समाज का यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इसके लिए हम सभी तन, मन, धन से तैयार है।


सर्व विदित हो कि सुंडी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन 11 जनवरी 2025 को आयोजित है, इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों एवं नेपाल, अमेरिका , मॉरीशस , दुबई सहित दुनिया के कई देशों में रहने वाले सुंडी समाज के लोग एक साथ इकट्ठे होकर गढ़बो तो बढ़बो अपने लिए कुछ समाज के लिए सब कुछ करने एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए एक साथ जुट कर एक ऐतिहासिक सम्मेलन करने जा रहे हैं।

सुंडी समाज के लोग पूरे देश में 100 से ज्यादा टाइटल से जाने जाते हैं, और कई लाखों की संख्या में निवास करते हैं,यह समाज जनहित , समाज और देश हित में हमेशा से अच्छा कार्य करते आ रही है, इसलिए सुंडी समाज को एक आदर्श समाज के रूप में देखा जाता है। सामाजिक एकता के लिए किया जा रहा यह सम्मेलन प्रशंसनीय है।