बोरवेल गाड़ी की चपेट में आ गया स्कूटी सवार युवक, मौके पर ही मौत , यहाँ हुई घटना पढिये पूरी खबर
फरसाबाहर वर्तमान भारत
खबर जिले के फरसाबहार थाना इलाके से आ रही है । फरसाबहार थाना क्षेत्र के पटवा कोना के पास बोरवेल गाड़ी ने स्कूटी सवार को बुरी तरह कुचल दिया और स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी
स्थानीय लोगो ने बताया बोरवेल गाड़ी की रफ्तार तेज थी और स्कूटी सवार युवक तेज रफ्तार बोरवेल गाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है ।
फरसाबहार थाना प्रभारी ने बताया कि अभी थोड़ी देर पहले घटना की सूचना मिली है।मौके पर पुलिस टीम पहुँच रही है ।