वर्षीय पहाड़ी कोरवा महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. जांच में जुटी पुलिस…. पढ़िए पूरी खबर
जशपुर वर्तमान भारत
जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महनई में एक अधेड़ पहाड़ी कोरवा महिला ने फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महनई के गासे बन निवासी पहाड़ी कोरवा महिला सोमारी बाई पति रमसू राम को आज मृतिका के घर में दोपहर लगभग 2 बजे फांसी में लटके देखा गया जिसके बाद आनन फानन में पंडरा पाठ पुलिस चौकी को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।