बस स्टैंड,रैन बसेरा और सार्वजनिक जगहों पर जिला प्रशासन ने लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की
जशपुर वर्तमान भारत
जशपुर 9 जनवरी 25 / कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में और जशपुर एसडीएम श्री ओंकार यादव के दिशा निर्देश में जशपुर में कड़ाके की ठंडी को देखते हुए आम लोगों की सुविधा के लिए बस स्टैंड, रैन बसेरा और सार्वजनिक जगहों में अलाव की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को ठंडी से राहत मिल सके।