Latest:
Newsछत्तीसगढ़

जशपुर :कलेक्टर ने बरटोली स्थित सद्भाव मंडप भवन का किया निरीक्षण,लोक कला केन्द्र खोलने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जशपुर । वर्तमान भारत

जशपुरनगर 30 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज जशपुर के बरटोली स्थित सदभाव मंडप भवन का निरीक्षण की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जशपुर में बच्चों के लिए लोक कला केन्द्र खोलने के लिए संभावित जगह का चिन्हांकन करने के लिए कहा है। ताकि इच्छुक बच्चों को विभिन्न संगीत, कला और नृत्य का अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक कला केन्द्र के लिए उपयुक्त जगह की चयन किया जाए। जहां बच्चों को लोक कला, विभिन्न वाद्य यंत्रों, संगीत नृत्य में प्रशिक्षण दिया जा सके। जिससे बच्चों को विभिन्न कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा, नगर पालिका अधिकारी श्री योगेश्वर उपाध्याय और डां आनंद पांडे अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
लोक कला और संगीत भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा हैं। ये विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों की पारंपरिक कला और संगीत शैलियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। लोक कला में चित्रकला, विभिन्न लोक संगीत में गायन, वादन और नृत्य की शैलियाँ होती हैं जो एक समुदाय की सांस्कृतिक पहचान को व्यक्त करती हैं। उदाहरण के लिए, भारत में विभिन्न क्षेत्रों के लोक संगीत शैलियाँ जैसे लोक संगीत, लोक नृत्य संगीत बहुत प्रसिद्ध हैं।
लोक कला और संगीत दोनों ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक सदियों से हस्तांतरण होते रहे हैं, और ये हमारे सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। थिएटर, पेंटिंग, लोक कला नृत्य के साथ आधुनिक युग के नृत्य का बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा सके।