Latest:
Event More NewsNatioal Newsछत्तीसगढ़

परसा कोल परियोजना में एनजीओ के दखल का ग्रामीणों द्वारा विरोध , सम्मेलन में हथियार लेकर पहुंचे एनजीओ के सदस्यों ने ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी , ग्राम सभा में जमकर हुआ हंगामा ,मामला पहुंचा थाना

उदयपुर ।वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी (उप संपादक)

कल उदयपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम फतेहपुर में एनजीओ के द्वारा एक ग्राम सभा आयोजित की गई थी जिसका स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व में ही सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इस बात की जानकारी दे दी थी कि ग्राम सभा में बाहरी लोगों व एनजीओ के द्वारा ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा है जहां कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है जिसमें

ग्रामसभा बैठक के दौरान बाहरी लोगों व ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती हैं, जिसे सरगुजा कलेक्टर ने अपने संज्ञान में लिया था ।।। कल हुये बैठक के दौरान विवाद का स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत उदयपुर थाने में दर्ज कराने को शिकायत ज्ञापन भी दे दिया है ग्रामीणों ने अपने शिकायत आवेदन में यह लिखा है कि ग्राम सभा के दौरान कुछ लोग हथियार लेकर ग्राम सभा में बैठे थे जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम सभा का और एनजीओ

का विरोध किया तो कुछ लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों से बदतमीजी करना प्रारंभ कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे जिसका विरोध महिलाओं ने किया तो बात और बिगड़ने लगी तब कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया वही ग्रामीणों ने घटना की शिकायत उदयपुर थाना में की है और अपने आवेदन में ग्रामीणों ने नामजद लोगों पर जान से मारने बदतमीजी कर दो का आरोप लगाया है पर अब तक मामले में पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं की है।