Latest:
ENTERTAINMENTEvent More News

फिल्म “लाइफ ऑन रोड ” को मिला बेस्ट इंडियन फीचर फिल्म अवॉर्ड..

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

अंबिकापुर / मुंबई — मदारी आर्टस और सारस्वत मूवी के द्वारा निर्मित लेखक निर्देशक गोविंद मिस्र की संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म लाइफ ऑन रोड को रोहिप् इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट इंडियन फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है !


सर्व विदित हो कि फिल्म लाइफ ऑन रोड कोविड-19 की वजह से लगे अचानक लॉकडाउन पर आधारित फिल्म है, जिसमें उस समय की परिस्थितियों को दर्शाया गया है ! यह फिल्म एक ऐसे मजदूर की कहानी है, जो रोजी-रोटी की तलाश में नई दिल्ली जैसे बड़े शहर में पैसा कमाने जाता है और फिर लॉक डाउन लग जाता है !वह मजदूर अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर पैदल निकल पड़ता है, फिर आगे क्या होता है यह फिल्म देखकर ही पता चलेगा….
फिल्म लाइफ ऑन रोड सच से रूबरू कराती एक भावनात्मक फिल्म है , इस फिल्म में गरीबी ,मजबूरी, बेरोजगारी के साथ-साथ पारिवारिक संबंधों को दर्शाया गया है ! सच पूछिए तो यह फिल्म देश की आधी से अधिक आबादी की कहानी है !