Latest:
local news

कोरिया से निकली नदी हसदेव के नाम से 40 हाथियों के दल की होगी पहचान………..

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उप संपादक

बैकुंठपुर. छत्तीसगढ़ में विचरण करने वाले 40 हाथियों के दल की कोरिया से निकली हसदेव नदी के नाम से पहचान होगी। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद हाथी दल का नामकरण किया जाएगा। मनेंद्रगढ़ वनमण्डल ने हसदेव दल के नाम से नामकरण करने प्रस्ताव भेजा है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा, कोरिया-बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, मरवाही वनमण्डल सहित मध्यप्रदेश-अनूपपुर वनमण्डल में विचरण करने वाले 40 हाथियों के दल का नामकरण होगा।
हाथी दल में दो शावक सहित 40 नर-मादा हाथी शामिल हैं। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद 40 हाथियों के दल का बकायदा नामकरण किया जाएगा और हसदेव के नाम से दल की पहचान होगी।फिलहाल हाथी दल मध्यप्रदेश के अनूपपुर वनमण्डल में विचरण कर रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के 17 राष्ट्रीय उद्यान, एलीफेंट रिजर्व व वनमण्डल में 316 हाथी(अनुमानित) विचरण कर रहे हैं।सात दल का नामकरण हुआ है, जिसमें 91 हाथी जानकारी के अनुसार वर्तमान में अलग-अलग सात दल में रहने वाले हाथियों का नामकरण किया गया है। जिसमें अपना दल, लोनर्स, बहरादेव, सहज दल, बादलखोल दल, सुंदरगढ़ दल व गौतमी दल शामिल हैं। इन सात दल में हाथियों की संख्या 91 है। वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद हसदेव दल का नामकरण होने से आठवां दल बन जाएगा।

वनमण्डलवार में इतने हाथी
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान 09
एलीफेंट रिजर्व सरगुजा 37
मनेंद्रगढ़ वनमण्डल 07
सूरजपुर वनमण्डल 28
बलरामपुर वनमण्डल 11
जशपुर वनमण्डल 62
धर्मजयगढ़ वनमण्डल 42
रायगढ़ वनमण्डल 24
बालोद 22
गरियाबंद 30
बलौदाबाजार 04
कुल 316