Latest:
छत्तीसगढ़

गहिरा गुरु आश्रम श्री कोट में गहिरा गुरु महाराज की 25वीं पुण्यतिथि का किया गया आयोजन…

वर्तमान भारत

कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

सनातन धर्म संत समाज गहिरा गुरु आश्रम श्री कोट में संत गहिरा गुरु महाराज की 25वीं पुण्यतिथि प्रति वर्ष की भांति कार्तिक मास की एकादशी तिथि में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां दूर-दूर से भक्तजन इस पवित्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे वहीं दूसरी ओर भगवान रामेश्वर एवं माता पूर्णिमा के प्रतिबिंब पर पुष्प अर्पित कर भक्तजनों ने आशीर्वाद मांगा एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना भी की, जानकारी हेतु बता दें कि विगत 25 वर्ष पूर्व 21 नवंबर 1996 को तिथि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान रामेश्वर गहिरा गुरु महाराज का देवलोक गमन हुआ था, उनकी याद में सनातन संस्था सामर बार, कैलाश गुफा ,गहिरा एवं सभी जगह

सुंदर दृश्य

पुण्यतिथि का कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है .आश्रम श्रीकोट में स्थित कटहल के पेड़ हे नीचे गुरुदेव ज्ञान समर्पित करते थे जिसे उन्होंने कल्पतरु का नाम दिया था जो उन्हें बेहद पसंद था ,उसी स्थल के नीचे प्रतिवर्ष उनका पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया जाता रहा है , एवं मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिवर्ष विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना भी की जाती है ,इस कार्यक्रम में गहिरा गुरु महाराज के पुत्र ऋषेश्वर महाराज संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज, टेक नारायण सिंह ,जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमन्त सिंह सहित पूरे धर्मावलंबी भारी संख्या में उपस्थित रहे।