Latest:
local news

दो लाख की लकड़ी जब्त: जंगल से अवैध कटाई कर घर में जमा कर रहा था सागौन…

पत्थलगांव,जशपुर । वर्तमान भारत ।


कछार में वन विभाग की टीम ने कछार में एक ग्रामीण के घर दबिश देकर उसके पास से सागौन के 87 नए चिरान जब्त किए हैं! लकड़ी की कीमत ₹2लाख आंकी जा रही है !मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की है!

जानकारी के मुताबिक रविवार को वन विभाग को मुखबिर के जरिए ग्राम पंचायत कछार निवासी नंदलाल यादव पिता सदानंद यादव के घर में अवैध इमारती लकड़ी का भंडारण किए जाने की सूचना मिली! इस पर पत्थलगांव का वन परिक्षेत्र अधिकारी कमला प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में टीम ने ग्रामीण के घर पर दबिश दी!

आरोपी के घर से 87 नग सागौन चिरान के साथ ही करीब 15 क्विंटल चट्टा लकड़ी बरामद हुआ !वही उसके कब्जे से तीन नए बने हुए चौखट भी पाए गए हैं !

विभाग के सूत्रों का कहना है कि आरोपी के पास से बरामद सामग्री से प्रतीत होता है कि वह लकड़ी का चौखट व अन्य सामानों के कारोबार में संलिप्त रहा है! कार्यवाही में उप वन परीक्षेत्र अधिकारी बीएस धुर्वे वन परीक्षेत्र अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा,वनपाल आशा लकड़ा और तुलाधर सिंह की भूमिका रही..!

🔴 गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट