Latest:
local news

पानी की समस्या का हुआ समाधान…जिला पंचायत सदस्य की मानव हित का काम… छात्र-छात्राओं में खुशी देखने को मिली…

पत्थलगांव। वर्तमान भारत ।

जशपुर जिला के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम कोकियाखार स्थित जीवन ज्योति स्कूल में जिला पंचायत सदस्य एवं महिला मोर्चा का अध्यक्ष सुश्री रत्ना पैकरा द्वारा विद्यालय में पानी की समस्या को देखते हुए अपने 15वें वित्त के विकास निधि से हैंडपंप का खुदाई कराया गया है !जिसका विधिवत अपने कर कमलों से उद्घाटन किया गया!

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को पानी की समस्या बनी थी! विद्यालय प्रबंधक द्वारा जिला पंचायत सदस्य सुश्री रत्ना पैंकरा को इससे अवगत कराया गया! जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने 15 वें वित्त निधि से हेन्डपंप की खुदाई करवाई गई! जिसे छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के पानी की समस्या दूर हो गई !

अतिथियों का गर्मजोशी के साथ फूलों से स्वागत किया गया

सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ फूलों से स्वागत किया गया स्कूल प्रबंधक द्वारा जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 के BDC मुरलीधर यादव विद्यालय प्रबंधक एस कुजूर शाला विकास समिति के अध्यक्ष जनक प्रसाद पैंकरा प्रधान पाठक बालकृष्ण देश वारी अलसीना कुजुर सहायक शिक्षक जसिन्ता पन्ना छात्र-छात्राओं एवं पालकों की उपस्थित रही..!

🔴 गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट