local news

रेत उत्खनन में नियम व शर्तों के उल्लंघन के लिए क्यों न कलेक्टर,एसपी को जिम्मेदार माना जाये – अनुराग सिंह देव

अंबिकापुर ।वर्तमान भारत ।

खनिज विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ट्रैक्टर छोटे वाहन व स्थानीय आमजन को ही निशाना बना रहा है

अम्बिकापुर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने प्रदेश भर में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन जिन ठेकेदारों को रेत की खदान लीज पर प्राप्त हैं उन खदानों में शासन की ठेकेदारों से मिलीभगत साफ दिखाई दे रही है उन्होंने पूछा कि क्या पोकलेन व जेसीबी मशीन से हो रहा रेत उत्खनन क्या अवैध खनन की श्रेणी में नहीं आता क्यों ना इसके लिए सीधे कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार माना जाए क्यों शासन छोटे ट्रैक्टर पिकअप टिपर पर दिखावटी कार्यवाही कर बड़े-बड़े डंपरों का रास्ता साफ कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाना चाह रहा है यदि यही उपक्रम चलता रहा तो हमें बाध्य होकर सरगुजा बलरामपुर कोरिया सूरजपुर के हर रेत घाट का फेसबुक लाइव दिखाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा उन्होंने आगे कहा कि लीज प्राप्त ठेकेदार शासन द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से अधिक क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बजाय बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा रेत उत्खनन कर पर्यावरण मंडल के नियमों वह शर्तों का उल्लंघन करने के अपराधी हैं साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दर तय करने के बाद भी स्थानीय लोगों व छोटे वाहनों को रेत उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है शासकीय दर पर रेत की मांग करने पर उन्हें धमकाया जाता है व उनके साथ मारपीट की जाती है प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि खनिज विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ट्रैक्टर,छोटे वाहन व स्थानीय आमजन को ही निशाना बना रहे हैं तथा प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों से आने जाने वाले बड़े-बड़े वाहन ओवरलोड चल रहे है उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है !