Latest:
local news

उप संचालक एवम सहायक संचालक के नेतृत्व मे खनिज विभाग की दबिश ….बालू और कोयला से भरे 08 ट्रक जप्त

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दकी

विगत तीन दिनों से अवैध ढंग खनिज उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा संभाग मे ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व न सिर्फ मीडिया बल्कि आम जनता ने भी रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर आवाज उठाती रही , लेकिन विभाग के कानो पर कभी जूं तक नहीं रेंगा । मीडिया लिखती रही …. लोग चिल्लाते रहे…. और छत्तीसगढ़ का रेत अवैध रूप उत्तर प्रदेश जाता रहा । लेकिन अचानक न जाने कैसे विभाग की नींद टूट गई और उसके द्वारा अब संभाग के हरेक जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही । इसी क्रम में आज खनिज विभाग के उप संचालक अशोक कुमार गोलघटे और सहायक संचालक बजरंग सिंह पैकरा के नेतृत्व में सरगवां- प्रतापपुर मार्ग पर खड़गवां मे जबरदस्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई मे 14 चक्के से 18चक्के तक के कुल 08 ट्रक जप्त कर खड़गवां पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया गया । विदित हो कि जो 08ट्रक जप्त किए गए है उन में 03 रेत लेकर यूपी के गाजीपुर जा रहे थे और शेष 05 ट्रुक मे कोयला लोड है। आज की इस कार्रवाई में उप संचालक एवम सहायक संचालक के अतिरिक्त पंकज , मंजीत और खनिज विभाग के अन्य कर्मचारी सक्रिय रहे ।