Latest:
local news

छोटे वाहन संचालकों व श्रमिकों का रेत माफिया के विरुद्ध फूटा आक्रोश…. …….अनुराग सिंह देव के नेतृत्व में वाहनों की बड़ी संख्या के साथ उतरे सड़क पर

वर्तमान भारत । विशेष ।

अम्बिकापुर
जिले की रेत घाटों को अपनी बपौती समझने वाले,गुंडागर्दी के दम पर नियम कानून का मखौल उड़ाने वाले पैसों के दम पर खनिज विभाग व थानों को संचालित करने वाले एक-एक मुट्ठी बालू के लिए गरीब मजदूर किसान छोटे वाहन संचालकों का शोषण करने के जिम्मेदार रेत माफिया व उन्हें संरक्षण देने वाली कांग्रेसी भूपेश सरकार के विरुद्ध तीनों जिलों के छोटे वाहन मालिकों व उनके दम पर जिनकी रोजी-रोटी चल रही है वे मजदूर रेत माफिया की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टर, टीपर व 407 के साथ लरंगसाय चौक से संभाग आयुक्त कार्यालय तक विशाल रैली की शक्ल में रेत माफिया शासन और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए संभागायुक्त कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया साथ ही विभिन्न मांगों व शिकायतों को लेकर संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा !


विगत दिनों भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने छोटे वाहन चालकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेत माफिया द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध आचरण को लेकर सवाल खड़े किए थे किंतु उसके पश्चात भी शासन प्रशासन ने रेत माफिया को संरक्षण देना बंद नहीं किया आज कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने के दौरान अनुराग सिंहदेव ने संभागायुक्त से चर्चा करते हुए कहा कि संभाग में ठेके पर दिए गए रेत घाट में शासन द्वारा रेत की दर ₹172 प्रति घन मीटर निर्धारित की गई है जबकि ठेकेदार उसे ₹272 में बेचकर नियम विरुद्ध

ज्यादा पैसे की वसूली कर रहा है इसी प्रकार ट्रैक्टर वाहन में मात्र 3 घनमीटर की क्षमता होने के उपरांत 5 घनमीटर का पीट पास देकर 2 घन मीटर की अतिरिक्त राशि लूटी जा रही है ! रेत घाटों में बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा निर्धारित खनन नीति की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन कर स्थानीय ग्रामीण श्रमिकों का रोजगार छीना जा रहा है इसी प्रकार छोटे वाहन मालिकों को पीट पास उपलब्ध होते हुए भी उन्हें पीट पास नहीं दिया जाता तथा वाहन की रवानगी होते ही थानों व खनिज विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना देकर उनके लिए वसूली का मार्ग प्रशस्त किया जाता है जबकि रसूखदार बड़े वाहनों को बिना पीटपास के ओवरलोड रेत परिवहन करने के बाद भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती ! जिसमें रेत ठेकेदारों की खनिज विभाग व थानेदारों से सांठगांठ प्रत्यक्ष दिखाई पड़ती है ! भूपेश सरकार वसूली में मस्त है, पंचायती राज अधिनियम की अनदेखी की जा रही है,नदियों को लूटकर पर्यावरण के साथ मजाक किया जा रहा है आम आदमी का जीवन बद से बद्तर होता जा रहा है अंग्रेजों के जमाने की तरह अपने घर की नदी के बालू का लगान देना पड़ रहा है ! अनुराग सिंह देव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो १० दिन के बाद पुरे शहर के चौक चौराहों को हजारों ट्रेक्टर टीपर जैसे छोटे वाहनों से जाम कर दिया जायेगा ! जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा !


इस अवसर पर सर्वश्री अंबिकेश केसरी विनोद हर्ष विद्यानंद मिश्रा जन्मजय मिश्रा लेखराज अग्रवाल निलेश सिंह निश्चल प्रताप सिंह अंकित जयसवाल रविंद्र भारती संभागीय रेत संघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल सचिव मनोज कुशवाहा मनोज कंसारी अभय साहू शैलेश सिंह बिहारी लाल तिर्की रिंकू वर्मा संजय गुप्ता बोडा रविकांत सिंह अविनाश जायसवाल छोटू जायसवाल गोल्डी विहाड़े सिकंदर जायसवाल सचिन दुबे मनोज प्रसाद काशी केसरी रामकेश्वर राजवाड़े पन्ना लाल राजवाड़े सागर विश्वकर्मा राधेश्याम पांडे रामप्रवेश पांडे भूपेंद्र यादव राजेश सिंह सुमित मिश्रा अभिमन्यु श्रीवास्तव विनोद सोनी लकी सिंह मार्कंडेय तिवारी विकास गुप्ता अंशुमल गर्ग दारा सिंह बुद्धमेत सिंह अखंड विधायक विपिन पांडे राजीव पांडे अतिश सिंह अवधेश सोनकर निरंजन राय अभिषेक जायसवाल संभू सोनी मनीष सिंह सौरभ जयसवाल बाबू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक गण छोटे वाहन संचालक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !