local news

जंगल बचाने के लिए युवाओं की टीम टांगी लेकर कर रही गस्त…

जशपुर ।वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर/कुनकुरी वन परिक्षेत्र के रनपुर बीट पर जंगल बचाने की जिम्मेदारी गांव के युवाओं ने उठा ली है !इस इलाके में बेतहाशा हो रही अवैध कटाई पर रोक लगाने के लिए टीम बनी है!

इस टीम के सदस्य हाथ में टांगी लेकर रोज सुबह शाम जंगल जा रहे हैं और काटने वालों से लकड़ियां जब्त तक उन्हें समझाइश दे रहे हैं !शुक्रवार को जंगल से ज्यादा टांगी चलने की आवाज आ रही थी! जिस पर ग्रामीणों का यह दल जंगल पहुंचा तो कई महिलाएं जंगल में अर्ध विकसित साल के पेड़ों को काटते हुए पकड़ी गई !

यह महिलाएं रनपुर सहित आसपास के गांव की थी! इस बार उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया !ग्रामीणों के मुताबिक पुरुषों की यहां टोली बीते 1 माह से जंगल की रखवाली कर रही है! क्योंकी इलाके में वन विभाग का कोई अमला नहीं पहुंचता है! जंगल तेजी से घट रहे हैं! लोग जलाऊ लकड़ी के नाम पर हरे भरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं !

और हमें विभाग से कोई मदद नहीं मिल रही है हम समझाइश दे सकते हैं !विभाग साथ दे तो कोई असर हो सकता है! शराबी नाका गया और नए नाका के दर्शन नहीं हुए..!