Latest:
local news

बगीचा के 4 गौठानों के समूह की महिलाओं को किया गया बकरी वितरण…

बगीचा । वर्तमान भारत ।

रोहित कुमार

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूआ,घुरवा अऊ बाडी योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार गौठानों में मल्टीएक्टिविटी कार्य को बढावा देने हेतु पशुधन विकास द्वारा बगीचा विकासखण्ड के चार गौठान नटकेला, मैनी, दूर्गापारा एवं टांगरडीह के स्व सहायता समूहों को उनके आय में बढ़ोत्तरी हेतु बकरी 10 मादS1 नर स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण किया गया।

पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के द्वारा गौठान में समूहों को बकरी पालन से संबंधित टीकाकरण, बीमारी से बचाव एवं रख-रखाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे बकरी पालन में कोई कठिनाई न हो । यह इकाई समूहों को राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है। इस संबंध में डॉ. जी.एस.एस. तंवर, संचालक द्वारा बताया गया कि बकरी पालन एवं रख-रखाव कम खर्च में किया जा सकता है। बकरी पालन से समूहों की आय में वृध्दि होगी ।