Latest:
Newsछत्तीसगढ़

Chattisgarh :- “काहे का टेंशन मिलेगा पेंशन ” के नारे के साथ शिक्षकों ने किया बस्तर में विधायक का जोशीला स्वागत है…..

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला ( कार्यकारी सम्पादक)

🟥 का टेंशन मिलेगा पेंशन के नारे के साथ शिक्षकों ने किया बस्तर में विधायक का जोशीला स्वागत है

🟥बस्तर में कॉलेज की स्वीकृति से गदगद कांग्रेसियों ने किया बस्तर में लखेश्वर बघेल का स्वागत ।

🔳बस्तर :- ब्लॉक मुख्यालय में बहुप्रतीक्षित मांग कालेज को लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग पर मुहर लगाने वाले बस्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के द्वारा विधानसभा सत्र की समाप्ति के पश्चात विधानसभा मुख्यालय आने पर नगर पंचायत बस्तर के प्रमुख चौराहे में गाजे बाजे के साथ रंग गुलाल खेलते हुए कांग्रेसियों ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया

🔳पुरानी पेंशन बहाली करने पर बकावंड ब्लॉक के शिक्षकों ने जगदलपुर निवास स्थल में पहुंचकर बस्तर विधायक जी एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का नारे बाजी लगाकर स्वागत किया विधायक जी ने सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सब आप लोगों की मेहनत है जो कि लगातार उठाने के बाउजूद यह निर्णय लिया गया पूर्वत की सरकार ने अपनी निजी फायदे को देखते हुए ऐसे इस योजना को बंद कर दिया था लेकिन हमारी सरकार जमीनी स्तर की सरकार है हर कार्यकर्ताओं की सरकार है

🔳प्रदेश की सरकार के द्वारा कर्मचारियों की बंद पेंशन को लागू करने की घोषणा के साथ ही कर्मचारियों में खुशी की लहर स्वागत में देखने को मिली शिक्षकों ने काहे का टेंशन मिलेगी पेंशन के नारे के साथ लखेश्वर बघेल की जय जय कार लगाते हुए प्रदेश की सरकार का आभार व्यक्त किया

🔳इस अवसर पर फतेह सिंह परिहार ,दिनेश यदु,गणेशराम बघेल दिलीप सिंह ठाकुर, गोपाल तिवारी शोभाराम मारकंडे भृगु तिवारी,जितेंद्र पटेल,अनिल परिहार बैधनाथ मौर्य,शोभा मार्कंडेय,योगेन्द्र पांडेय,सुरेश पटेल,फूलसिंह बघेल ,रियाज खान, हुसैन खान,अंकित पारख राज शेखर तिवारी सत्येंद्र तिवारी सुखदेव कश्यप, मोती राम कश्यप राजेंद्र सिंह ठाकुर मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी भोला मरकाम संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर योगेश हरदाहे,मनोज सिंह, कृष्ना ठाकुर, फूलसिंह बघेल,लखे राम बिसाई,संतोष अग्रवाणी, देवेंद्र ठाकुर,शिव परिहार,विस्नु यादव ,महेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र अग्रवाणी, देवकुमार नाग,इसराज खान, जगदेव नाग,विनोद ठाकुर, सागर बघेल,चुम्मन नाग, दिनेश नाग, सोशल मीडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार कश्यप,जितेंद्र तिवारी,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे