Latest:
local news

भाजयुमो ने शहीद दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया…

सुरजपु। वर्तमान भारत

वर्तमान भारत

सूरजपुर/रामानुजनगर देश और दुनिया के इतिहास में यूं तो कई महत्वपूर्ण घटनाएं 23 मार्च की तारीख पर दर्ज हैं. लेकिन भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिया जाना भारत के इतिहास में दर्ज इस दिन की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है. वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को ही फांसी दी गई थी. तब से लेकर आज तक हम सब देश वाशी 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं, आज शहीद दिवस के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित साहू एवं सूरजपुर जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र भारती के निर्देशानुसार शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दिया गया, और उमापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजयुमो के जिला सहकोषाध्यक्ष सुमित साहू, संजू साहू, सागर साहू, अजय राजवाड़े, रोशन पूरी, विकास साहू, टिंकू साहू, राकेश पूरी, कमल यादव एवं अन्य ऊर्जावान युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।